DNA: कुवैत पहुंचकर मोदी के मंत्री ने क्या बताया?
सोनम Jun 14, 2024, 02:00 AM IST कुवैत के मंगफ़ शहर की इस बिल्डिंग में कल आग लगने से 49 लोगों की मौत हो गई। इनमें 42 या 43 भारतीय मजदूर हैं। भारत सरकार ने विदेश राज्य मंत्री को भेज दिया है। शवों को लाने एयरफोर्स का विमान भी तैयार है. इस इमारत को लालच का लाक्षागृह कुवैत सरकार ने ही कहा है। इसे बिल्डिंग मालिक और मजदूरों की कंपनी के मालिक के लालच का नतीजा बता चुकी है.