DNA: मोदी की टीम के सबसे अमीर सांसद कौन?
सोनम Jun 08, 2024, 02:52 AM IST चुनाव के बीच हमने DNA में आपको ADR की एक रिपोर्ट दिखाई थी...जिसमें हमने बताया था कि चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार कितने पढ़े लिखे थे... ADR यानि Association for Democratic Reforms ने अब एक और रिपोर्ट जारी की है..इस बार रिपोर्ट चुनाव खत्म होने के बाद आई है. इस बार ADR ने चुनाव में जीते सभी 543 सदस्यों के हलफनामों पर रिपोर्ट दी है. जिसमें ये बताया गया है कि जीते हुए 543 सदस्यों में से कितने माननीयों पर आपराधिक मामले है...कितनी प्रतिशत महिलाएं इस बार जीती है...कितने सदस्यों पर गंभीर आपराधिक मामले हैं...और कितने करोड़ोपति सांसद है.