DNA: `Ex-Muslim` हरि नारायण के दुश्मन कौन ?
सोनम May 04, 2024, 02:44 AM IST एक युवक की जान खतरे में पड़ गई है। उसे मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपनाने पर जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।वैसे, भारत में किसी धर्म के प्रति आस्था रखने और उस धर्म का पालन करने की स्वतंत्रता है। संविधान भी किसी धर्म को अपनाने का अधिकार देता है, लेकिन जब अपने इस अधिकार का इस्तेमाल कर इंदौर के हैदर ने हिंदू धर्म अपनाया। तो कुछ कट्टरपंथियों ने उन्हें निशाना बनाना शुरू कर दिया, हैदर से हरि नारायण बने युवक के घर पर पत्थऱबाजी की गई। इतना ही नहीं हरि नारायण को जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं।