DNA: थर्ड फेज़ की वोटिंग का `सियासी गणित`
सोनम May 08, 2024, 00:06 AM IST 3 सीटों पर वोटिंग के साथ चुनाव का तीसरा चरण भी आज खत्म हो गया। आज प्रधानमंत्री मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत कई बड़े लोगों ने भी वोट डाले। पहले और दूसरे चरण के मुक़ाबले तीसरे चरण में वोटिंग सुबह थोड़ी तेज़ थी। लेकिन शाम को फाइनल वोट प्रतिशत पिछले दो राउंड जैसा ही दिखा। ..19 और 26 अप्रैल के वोट बाद में 6% कैसे बढ़ गये...इसपर भी बात करेंगे, क्योंकि कांग्रेस अध्यक्ष ने सारे विपक्षी दलों को एक चिट्ठी लिखकर इसपर ग्राउंड तैयार कर दिया है।...चुनाव आयोग पर अविश्वास की ये धारा किस दिशा में जा सकती है, वो भी बताएंगे।