DNA: `सर तन से जुदा` नरसिंहानंद पर क्यों भड़के मुस्लिम?
सोनम Oct 06, 2024, 02:18 AM IST यूपी के डासना से लेकर संभल और बुलंदशहर तक...यति नरसिंहानंद के खिलाफ कई प्रदर्शन हुए...बुलंदशहर में रात के वक्त पुलिस थाने पर हमला कर दिया गया...लेकिन सुबह होते होते हालात बदल चुके थे...पथराव और हंगामा करने वाले कुछ लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया था...कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज भी दर्ज किया गया..लेकिन मांग एक ही थी यति नरसिंहानंद को कथित विवादित टिप्पणी पर सजा मिलनी चाहिए.