DNA: बिहार.. सहनी हत्याकांड में बड़े खुलासे
सोनम Jul 17, 2024, 02:22 AM IST Mukesh Sahani Father Murder Update: विकासशील इंसान पार्टी यानी VIP के मुखिया और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की दरभंगा में बेरहमी से हत्या कर दी गई...70 वर्ष के जीतन सहनी का शव आज सुबह उनके दरभंगा स्थित घर में मिला...शव बिस्तर पर पड़ा था और उनके पेट पर जख्म के गहरे निशान थे...पुलिस के मुताबिक जीतन सहनी को धारदार हथियार से हमला करके मारा गया है. घर का सामान भी बिखरा हुआ मिला