DNA: NEET पर इन सवालों का जवाब कौन देगा?
सोनम Jun 14, 2024, 01:58 AM IST NEET Exam में 1563 छात्रों को मिले ग्रेस मार्क्स को रद्द कर दिया है. ग्रेस मार्क्स मिले छात्रों का Neet Exam दोबारा 23 जून को होगा । 30 जून को रिजल्ट आएगा. सुनवाई के दौरान NTA ने कोर्ट में दलील दी थी कि वो ग्रेस मार्क्स वाले छात्रों की परीक्षा दोबारा से कराने को तैयार है. NTA की इसी दलील पर ही सुप्रीम कोर्ट ने ग्रेस मार्क्स वाले छात्रों के लिए दोबारा से परीक्षा आयोजित कराने की बात कही है.