DNA: कर्नाटक चुनाव, 2024 में किसका दांव ?
Mar 29, 2023, 23:31 PM IST
कर्नाटक में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो गया है. 10 मई को राज्य में मतदान किया जाना है और 13 मई 2023 को चुनावों को नतीजों को ऐलान हो जाएगा. कर्नाटक चुनाव पर हुए इस सर्वे में 56 हजार लोगों की राय ली गई है. Zee News पर देखें मतदान से पहले कर्नाटक की जनता का क्या है रुझान.