DNA: अमेरिका में उड़ते विमान का दरवाजा कैसे उड़ गया?

Jan 08, 2024, 23:58 PM IST

DNA: अमेरिका में Alaska Airlines की एक FLight में बैठे यात्रियों के साथ बड़ा विमान हादसा होते-होते रह गया । 16 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ती Alaska Airlines की एक Flight का इमरजेंसी दरवाजा हवा में ही उड़ गया । ये उसी घटना का वीडियो है । जिसमें दिख रहा है कि Plane में लोग बैठे हुए हैं और दरवाजा उखड़ा हुआ है । दरवाजा उखड़ने के बाद बगल की सीट पर बैठे बच्चे की शर्ट फट गई । कुछ Passengers के Phone भी हवा में उड़ गये ।

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link