DNA: हमास के निशाने पर क्यों भारतीय पत्रकार?
Oct 12, 2023, 03:42 AM IST
Israel Hamas Conflict: इजरायल और हमास आतंकियों में भीषण युद्ध के बीच अमेरिका का महाविनाशक युद्धपोत USS गेरार्ल्ड फोर्ड कई और विध्ववंसक जहाजों के साथ गाजा पट्टी की सीमा के पास पहुंच गया है। अमेरिका ने हथियारों की पहली खेप भी अमेरिका को पहुंचा दी है. इजरायल हमास के पांचवें दिन गाजा में इजरायल का ऑपरेशन ऑल आउट जारी है.