DNA: आलसी क्यों हो रहे हैं भारत के लोग?
सोनम Jun 28, 2024, 03:02 AM IST एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत इस समय बीमारियो के टाइम बम पर खडे हुए है..जिसकी एक वजह है शारीरिक मेहनत ना करना..और यही आलसीपन आपके लिए खतरनाक बीमारियों का बुलावा बन सकता है। 97 देशों के 57 लाख से ज्यादा लोगों पर की गई , द लैंसेट ग्लोबल हेल्थ जर्नल में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में लगभग 50 प्रतिशत लोग जरुरत से कम शारीरिक मेहनत करते हैं.