DNA: अमेरिका में क्यों मारे जा रहे हैं भारतीय छात्र?
सोनम Feb 08, 2024, 00:26 AM IST DNA: 4 फरवरी को chicago में एक भारतीय छात्र पर 3 हमलावरों ने रात में उस वक्त हमला किया, जिस वक्त को खाना लेकर, अपने घर जा रहा था. इस हमले का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। इस सीसीटीवी वीडियो में इस हमले की कहानी साफ नजर आ रही है। ये वही वीडियो है, जिसमें भारतीय छात्र सैयद मजाहिर अली, खाने-पीने का सामान लेकर घर जाते नजर आ रहे हैं, उनके पीछे 3 युवक हैं, जो एक कार के पीछे अपने शिकार की तलाश में थे। इन सभी ने नकाब पहने हुए हैं और hoodie jacket पहनी हुई है। जैसे ही ये तीनों मजाहिर की तरफ बढ़े तो मजाहिर उनका इरादा भांपते हुए घर की तरफ भागने लगते हैं। लेकिन कुछ ही देर बाद वो बदमाशों के गिरफ्त में आ गए। इन बदमाशों ने मजाहिर के साथ खूब मारपीट की। उनके सिर पर घातक वार किए, जिसकी वजह से वो बुरी तरह घायल हो गए । बताया जा रहा है कि ये लूटपाट के मकसद से किया गया हमला था, मजाहिर से उनका मोबाइल फोन भी छीन लिया गया। जिस जगह पर इन बदमाशों ने मजाहिर को अपना शिकार चुना था, वहां पर एक काले रंग की sedan कार भी खड़ी थी। ये कार start करके रखी गई थी। दरअसल इसी कार में तीनों बदमाश आए थे। इस कार की headlights भी जली हुई थीं, ताकि भागने की नौबत आने पर इससे भागा जा सके।