DNA: World Hypertension Day पर विशेष विश्लेषण
सोनम Fri, 17 May 2024-11:54 pm,
भारत में भी हाइपरटेंशन के मरीजों की संख्या हर रोज़ बढ़ रही है. WHO के मुताबिक, भारत में 22 करोड़ लोग हाइपरटेंशन से पीड़ित है. NFHS-4 यानि नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे-4 के मुताबिक देश में 25 से 54 एज ग्रुप के 35.6 प्रतिशत लोगों को हाइपरटेंशन यानि हाईबीपी की बीमारी है. हाइपरटेंशन यानि HIGH BP को आप साइलेंट किलर भी कह सकते है.