DNA: उत्तराखंड में सबसे ज्यादा मजारें ही क्यों टूट रही हैं ?
May 16, 2023, 23:47 PM IST
उत्तराखंड में सरकारी जमीन पर कब्जा करके बनाई गई 294 मज़ारों पर सरकारी बुलडोजर चला है. तो वहीं 31 मंदिरों को भी ध्वस्त किया गया है. मज़ार और मंदिरों के साथ-साथ 2 गुरुद्वारों को भी नोटिस भेजा गया है. DNA में देखिए आज का विश्लेषण इसी गंभीर मुद्दे पर.