DNA: फिलीपींस में मुसलमान क्यों बन रहे लोग?
सोनम May 29, 2024, 23:54 PM IST फिलीपींस दुनिया का एक ऐसा देश है जहां तलाक के लिए लोग अपना धर्म बदलकर इस्लाम कबूल कर रहे हैं। मौजूदा समय में दुनिया के दो देश ही ऐसे हैं, जहां चाहकर भी कोई दंपत्ति तलाक नहीं ले सकता। इनमें एक देश वैटिकन सिटी और दूसरा फिलीपींस है । तलाक के लिए यहां के लोग इस्लाम धर्म अपना रहे हैं, लेकिन क्यों ?