DNA: Truck Drivers Protest Hit and Run Law: `हिट एंड रन` कानून से डर क्यों रहे ट्रकवाले?
सोनम Jan 02, 2024, 23:26 PM IST Hit and Run Law Drivers Strike Latest Updates: HIT & RUN कानून के विरोध में हो रहे चक्का जाम का असर उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र में ज्यादा दिख रहा है। देश के 10 राज्यों में चक्का जाम का असर पड़ा है। ट्रांसपोर्टर्स, सामान को एक जगह से दूसरी जगह नहीं ले जा रहे हैं। ट्रक चालकों ने काम करने से मना कर दिया है, यही नहीं राज्य परिवहन से जुड़ी बसों के चालकों ने भी ड्यूटी पर आने से मना कर दिया है।