DNA: Dhiraj Sahu 350 Crore IT Raid News: `साहू`-कार के काले धन पर कांग्रेस चुप क्यों?
Dec 13, 2023, 03:44 AM IST
Dhiraj Sahu 350 Crore IT Raid News: धीरज साहू कांग्रेस के सांसद हैं। इसलिए सवाल तो पार्टी पर भी उठेंगे कि उनके सांसद इतनी नकदी कहां से लाए। और पार्टी उनके खिलाफ क्या कार्रवाई कर रही है। कांग्रेस की तरफ से धीरज साहू से नकदी को लेकर जवाब तो मांगा गया है, लेकिन अबतक उन्हें पार्टी से बाहर नहीं किया है। इसलिए BJP ने इसे कांग्रेस का Corruption बताया है। कांग्रेस से सवाल किये हैं, कि उनकी पार्टी के सांसद भ्रष्टाचार में शामिल हैं। उसपर कांग्रेस नेता कोई बयान क्यों नहीं दे रहे