DNA: ममता पर क्यों भिड़ गए अधीर-खरगे?
सोनम May 18, 2024, 23:20 PM IST कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अधीर रंजन चौधरी से साफ़-साफ़ कह दिया है कि ममता बनर्जी से झगड़ना, उनके खिलाफ़ बोलना बंद करें, वर्ना कांग्रेस से अपना रास्ता नापें. कांग्रेस अध्यक्ष का अधीर रंजन चौधरी को ये सीधा अल्टीमेटम उनके उस बयान पर है, जिसमें उन्होंने ममता बनर्जी के इंडिया अलायंस को बाहर से समर्थन वाले ओपन ऑफर पर सवाल उठा दिये थे.