DNA: चीन के `दोस्त` मालदीव को क्यों याद आया भारत?
सोनम Jun 11, 2024, 02:44 AM IST कल मोदी 3.0 के मंत्रियों के शपथ ग्रहण का शानदार समारोह था। और इस समारोह में भारत ने अपने उन सभी पड़ोसियों को बुलाया था जिनसे वो अच्छे संबंध चाहता है। शपथ ग्रहण समारोह में मॉलदीव्स के राष्ट्रपति मोहम्मद मोइज्जू को भी आमंत्रित किया गया था। पिछले कुछ समय से मॉलदीव्स और भारत के रिश्ते खराब चल रहे हैं। ऐसे में शपथ ग्रहण समारोह के लिए मोहम्मद मोइज्जू को निमंत्रण भेजना, और उनका यहां आना, दोनों देशों के बीच रिश्तों को सुधारने की पहल के तौर पर देखा जा रहा है।