DNA: मस्क ने क्यों बंद किए X पर Likes ?
सोनम Jun 14, 2024, 01:56 AM IST सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट को लेकर लोग अक्सर ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाते हैं. कई बार तो किसी का पोस्ट Like करने पर भी ट्रोलिंग हो जाती है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा...क्योंकि X पर Likes को प्राइवेट कर दिया गया है. Elon Musk ने जबसे ट्विटर को खरीदा है तब से कई बदलाव किए हैं...सबसे पहले ट्विटर का नाम बदलकर X किया गया. और अब कंपनी ने लाइक्स को प्राइवेट कर दिया है.