DNA: कोल्हापुर में शिवाजी का किला क्यों बना `अखाड़ा` ?
सोनम Tue, 16 Jul 2024-2:08 am,
Vishalgad Dargah Controversy: महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एक दरगाह और उसके आसपास के अतिक्रमण हो जाने को लेकर हंगामा हो गया। कोल्हापुर के विशालगढ़ में हजरत सैयद मलिक रेहान मीर साहब की एक दरगाह है और पास में ही एक मस्जिद भी है। दरगाह और मस्जिद होने की वजह से इस पूरे क्षेत्र में पिछले कुछ वर्षों में जबरदस्त अतिक्रमण हुआ है। विशालगढ़ का संबंध छत्रपति शिवाजी महाराज से है। इस वजह से इस इलाके में हो रहे अतिक्रमण को लेकर हिंदू संगठन भड़क गए.