DNA: ईरान Vs इजरायल..मुस्लिम वर्ल्ड में कैसे पड़ गई `फूट` ?
सोनम Apr 16, 2024, 02:16 AM IST अब हम इजरायल-ईरान के तनाव के बीच ईरान का साथ छोड़ते मुस्लिम देशों की स्ट्रेटजी का एक विश्लेषण करेंगे. ईरान ने इजरायल पर 300 से ज्यादा मिसाइलों और ड्रोन्स से हमला किया है. ईरान ने इजरायल पर हमले के लिए किलर ड्रोन से लेकर बैलिस्टिक मिसाइल और क्रूज मिसाइलों का इस्तेमाल किया...हालाकि ईरान के मिसाइल, किलर ड्रोन इजरायल को बहुत ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा सके. क्योंकि इजरायली सेना के एयर डिफेंस सिस्टम एक्टिवेट हो गए थे जिसने ज्यादातर मिसाइलों और ड्रोन्स को हवा में ही मार गिराया...ईरान के लिए ये ऐसा समय है जब उसे मुस्लिम देशों का समर्थन चाहिए. ताकि इजरायल की अगली कार्रवाई को रोका जा सकें. मीडिल ईस्ट में ईरान मुस्लिम देशों का ठेकेदार बनता है.