DNA: कांग्रेस का आखिरी किला ढह गया?
सोनम Feb 14, 2024, 23:47 PM IST कांग्रेस के गांधी परिवार का नाता यूपी से खत्म होने वाला है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि गांधी परिवार की राजनीति में रायबरेली एक आखिरी किला बाकी था, जहां से सोनिया गांधी लोकसभा सदस्य थीं। लेकिन आज सोनिया गांधी ने राजस्थान से राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दे दिया है। इस तरह से ये बात साफ हो गई है कि अब सोनिया गांधी रायबरेली में किसी उम्मीदवार को चुनौती नहीं देने वाली हैं।