DNA: खुद को इंसाफ दिलवाने सामने क्यों नहीं आ रहीं मालीवाल?
सोनम May 17, 2024, 00:10 AM IST केजरीवाल भले ही अपने निजी सचिव पर लगे आरोपों पर अपने निजता के संवैधानिक अधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं । लेकिन सवाल तो स्वाति मालीवाल की चुप्पी पर भी उठ रहे हैं..जो अपने साथ हुई बदसलूकी और अभद्र व्यवहार पर पिछले तीन दिन से खामोश रहीं । स्वाति मालीवाल ने खुद ही 13 मई को पीसीआर कॉल करके अपने साथ हुई बदसलूकी की शिकायत की थी । इसके बाद वो खुद पुलिस थाने भी गईं थीं । लेकिन फिर अचानक उन्होंने शिकायत दर्ज करवाने से इंकार कर दिया था और कहा था कि वो बाद में शिकायत देंगी । इसके बाद से ही स्वाति मालीवाल का ना तो कोई बयान आया है और ना ही वो खुद सामने आईं हैं