DNA: मिस यूनिवर्स पाकिस्तान के साथ `खेल` हो गया
Sep 21, 2023, 02:39 AM IST
पाकिस्तान के हुक्मरानों को इस वक्त किस बात की चिंता खाए जा रही है ? वो इस बात से परेशान हैं कि पाकिस्तान की एक लड़की ने किसी Beauty Contest में हिस्सा कैसे ले लिया? जी, बिलकुल सही सुना आपने, पाकिस्तान की सरकार और कट्टरपंथियों ने इन दिनों एक Beauty Peagent को लेकर आसमान सिर पर उठाया हुआ है ।