DNA: G20 से क्यों `भाग खड़े हुए` शी जिनपिंग?
Sep 05, 2023, 00:03 AM IST
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग जी-20 की बैठक में हिस्सा लेने भारत नहीं आएंगे. चीनी विदेश मंत्रालय ने उनके इस आयोजन में न आने की पुष्टि की है. उनकी जगह अब चीनी प्रधानमंत्री इस समिट में शामिल होंगे.