DNA: भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट से भेदभाव क्यों ?
सोनम Mar 13, 2024, 03:26 AM IST कितने दुख की बात है कि जिस देश में क्रिकेट को पूजा जाता है और क्रिकेटर्स को भगवान समझा जाता है, उस देश में ब्लाइंड क्रिकेट और ब्लाइंड क्रिकेटर्स... गुमनामी के अंधेरे में खो गये हैं..ये एक ऐसा मुद्दा है जिसकी तरफ किसी की नजर नहीं जाती..जिसके बारे में कोई बात भी नहीं करना चाहता..लेकिन आज हम भारत में ब्लाइंड क्रिकेट के हक की आवाज बनेंगे..आपको ये तो पता होगा कि कपिल देव और धोनी की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम ने अबतक तीन वर्ल्डकप जीते हैं लेकिन हम गारंटी से ये दावा कर सकते हैं कि आपको ये नहीं पता होगा कि भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम पांच वर्ल्डकप जीत चुकी है ।