DNA: `इंजीनियर` क्यों बनना चाहते है कांस्टेबल?
सोनम Jun 20, 2024, 03:04 AM IST महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर में कुल 754 पदों पर सरकारी भर्तियां निकलीं । इनमें से ग्रामीण पुलिस बल में 147 भर्तियां हैं । ये कांस्टेबल पद की भर्तिया हैं । जिसमें शैक्षिक योग्यता बारहवीं पास है । लेकिन कांस्टेबल की नौकरी पाने के लिए दौड़ लगाते इन उम्मीदवारों में MBA, MCA, Engineering, M.Com कर चुके छात्र भी शामिल हैं.