Maratha Aarakshan Protest: मराठाओं को आरक्षण क्यों चाहिए?
Nov 01, 2023, 03:44 AM IST
Maratha Aarakshan Protest News: क्या महाराष्ट्र में 33 प्रतिशत मराठाओं को आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए ?..अब आप इसके पक्ष में भी हो सकते हैं और खिलाफ भी । लेकिन हम मराठा आरक्षण की मांग का पूरी तरह निष्पक्ष DNA टेस्ट करेंगे । महाराष्ट्र के कई जिलों में सोमवार को हिंसक प्रदर्शन हुए जो आज भी जारी रहे. कई शहरों में बसों और अन्य वाहनों को आग लगा दी गई । मराठा आरक्षण की मांग पर अड़े प्रदर्शनकारी, विधायकों और पूर्व मंत्रियों के आवास और दफ्तरों में आगजनी कर रहे हैं, तोड़फोड़ मचा रहे हैं । मराठा आरक्षण के लिए इस हिंसक प्रदर्शन का गढ़ बना है - बीड जिला । जहां सोमवार को NCP विधायक प्रकाश सोलंके के आवास को प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले कर दिया था