DNA: कांग्रेस को पाकिस्तान से हमदर्दी क्यों ?
Mar 01, 2024, 06:37 AM IST
DNA: कर्नाटक से एक ऐसी खबर आई है,जो भारत के लोगों को परेशान कर रही है।आपको पता ही है कि 27 तारीख को कर्नाटक की 4 सीटों पर राज्यसभा चुनाव हुए थे। कर्नाटक विधानसभा में मौजूद विधायकों ने अपनी अपनी पसंद के हिसाब से, अपने उम्मीदवार को वोट किए। राज्यसभा के लिए कर्नाटक से कांग्रेस के उम्मीदवार सैयद नासिर हुसैन चुने गए। उनकी इस जीत पर जश्न भी हुआ। लेकिन इस जश्न का मज़ा उस वक्त खराब हो गया, जब जश्न में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए। अब ये नारे उनके समर्थकों ने लगाए, या साजिशन लगाए गए, इसकी अभी जांच चल रही है। लेकिन बीजेपी ने इस मामले को ज़ोर शोर से उठाया है। पुलिस ने भी इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि नासिर हुसैन के समर्थकों ने मतगणना केंद्र के बाहर आने के बाद पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए।