DNA: जया बच्चन को गुस्सा क्यों आता है?
सोनम Aug 09, 2024, 22:42 PM IST DNA: बात जया बच्चन की. 15 साल की उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. खुद के दम पर कामयाबी हासिल की..और अब देश की माननीय सांसद महोदया हैं. लेकिन पता नहीं क्यों उन्हें अपने पति यानी सदी के महान कलाकार अमिताभ बच्चन के साथ अपना नाम जोड़कर पुकारा जाना पसंद नहीं आ रहा है. अपने नाम के साथ अमिताभ सुनकर वो तिलमिला जा रही हैं...आज भी जब राज्यसभा स्पीकर जगदीप धनखड़ उनका नाम पुकारा तो वो गुस्सा हो गईं.