DNA: एक बरसात क्यों गांवों और शहरों का फर्क मिटा देती है, कैसे `गुरुग्राम` बन गया `जलग्राम`? Weather
Jul 11, 2023, 00:31 AM IST
DNA: देश में मानसूनी बारिश ने एक बार फिर से स्मार्ट सिटी के ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल दी है. साइबर सिटी और मिलेनियम सिटी जैसे नामों से प्रसिद्ध गुरुग्राम में एक बारिश ने ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोलकर रख दी. गुरुग्राम में पड़ी बारिश ने पूरे शहर को 'जलग्राम' बना दिया. पूरा शहर मानों जैसे थम सा गया. इसके साथ ही दिल्ली में भी जलभराव ने सिस्टम को फेल साबित कर दिया. वहीं हिमाचल में भी बारिश ने जमकर कहर बरपाया है.