DNA: BCCI को ब्लाइंड क्रिकेट `नजर` क्यों नहीं आता?
सोनम Mar 13, 2024, 03:26 AM IST ब्लाइंड क्रिकेट और ब्लाइंड क्रिकेटर्स गुमनामी के अंधेरे में खो गये हैं. ये एक ऐसा मुद्दा है जिसकी तरफ किसी की नजर नहीं जाती जिसके बारे में कोई बात भी नहीं करना चाहता..लेकिन आज हम भारत में ब्लाइंड क्रिकेट के हक की आवाज बनेंगे. भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम पांच वर्ल्डकप जीत चुकी है. ब्लाइंड क्रिकेटर भी वैसे ही देश के लिए खेलते हैं जैसे बाकी क्रिकेटर । ब्लाइंड क्रिकेट टीम भी देश के लिए टूर्नामेंट्स जीतती है । लेकिन उनके बारे में कोई क्यों नहीं सोचता ? ब्लाइंड क्रिकेटर भी किसी से कम टैलेंटेड नहीं हैं ।