DNA: भारतीयों की मौत पर बाइडेन चुप क्यों? | Amarnath Ghosh
Mar 02, 2024, 23:56 PM IST
DNA: अमेरिका में मशहूर भारतीय क्लासिकल डांसर अमरनाथ घोष के सनसनीखेज़ मर्डर का मामला सामने आया है. बता दें अमरनाथ घोष की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हेट क्राइम का ये मामला मिसौरी के सेंट लुइस में सामने आया. अब सवाल ये उठ रहे हैं कि बीते कुछ महीनों से अमेरिका में भारतीयों पर लगातार हमले क्यों हो रहे हैं. साथ ही अमेरिका इस मामले पर चुप्पी क्यों साधे हुए है. क्या बाइडेन सरकार के लिए भारतियों की जान की कोई कीमत नहीं है?