DNA: कौन हैं दलाई लामा के नंबर 2 ? जिसे चीन ने छिपा रखा है

सोनम Apr 26, 2024, 02:12 AM IST

वैसे तो आपको पता ही है कि भूमाफिया चीन किसी भी हद तक जा सकता है । लेकिन आज हम आपको तिब्बत में उस छह साल के बच्चे की कहानी बताएंगे..जिससे चीन डर गया था और उस बच्चे को चीन ने अगवा कर लिया था । इस बात को 29 वर्ष गुजर चुके हैं । आज उस बच्चे का जन्मदिन है और वो बच्चा 35 वर्ष का हो चुका है । लेकिन वो आज भी चीन का बंधक है । उस बच्चे की इकलौती तस्वीर आप अपनी टीवी स्क्रीन पर देख रहे हैं । तो आखिर ये बच्चा कौन है ? और चीन ने उसे अगवा क्यों किया था ? इन सारे सवालों के जवाब अगर आपको जानने हैं तो आज DNA को बिलकुल भी Miss मत कीजियेगा ।

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link