DNA: क्यों जल रहा मैक्रों का फ्रांस?
सोनम Jul 09, 2024, 02:06 AM IST फ्रांस की जनता ने अपने-अपने सांसद चुन लिए हैं। लेकिन इस बार फ्रांस में Hung Assembly है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने, संसद भंग करते हुए मध्यावधि चुनाव करवाए थे। उन्होंने सोचा था कि ऐसा करने से उनकी पार्टी रेनेसां को बहुमत मिलेगा और वो अपने एजेंडे पर आगे बढ़ते रहेंगे। लेकिन नतीजों ने सभी पार्टियों को चौंका दिया है. फ्रांस में चुनाव के बाद हिंसा शुरू हो गई है.