DNA: 38 वर्षों से थाने में क्यों कैद हैं भगवान?
सोनम Sep 29, 2024, 03:16 AM IST अयोध्या में रामलला लगभग तीन दशकों तक टेंट में रहने को मजबूर हुए थे । कुछ इसी तरह का एक मामला झारखंड के पलामू में हुआ है..जहां भगवान कुबेर पिछले चार दशकों से एक थाने में बंद हैं...और रिहाई का इंतजार कर रहे हैं । अब आप भी सोच रहे होंगे की आखिर ऐसा क्या हो गया कि भगवान कुबेर जो धन के देवता हैं, जिनके सामने लोग धन कमाने के लिए नतमस्तक रहते हैं, वो भगवान कुबेर पिछले 38 वर्षों से थाने में बंद क्यों हैं ?..इस सवाल का जवाब जानने समझने के लिए ज़ी न्यूज़ की टीम...पलामू के उस मंदिर में पहुंची..जहां भगवान कुबेर..कोर्ट कचहरी के चक्कर में फंसे हुए हैं...