DNA: अंतरिक्ष में कैसे फंस गईं सुनीता विलियम्स?
सोनम Jun 25, 2024, 23:54 PM IST DNA: अंतरिक्ष में पहुंचने के बाद सुनीता और उनके साथियों का जश्न मनाते हुए एक वीडियो आया था. जिसमें सुनीता अपनी इस कामयाबी पर डांस कर रही थी. उनके लिए स्पेस में घंटी बजाई गई थी. सभी एस्ट्रोनोट के चेहरे पर इस कामयाबी की अलग चमक थी. इस मिशन को कंप्लिट कर सुनीता को 13 जून को वापस लौटना था. लेकिन आज 12 दिन ज्यादा हो गए हैं, सुनीता और बुच विल्मोर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर ही फंसे हुए है. दोनों एस्ट्रोनॉट कब वापस आएंगे? इसे लेकर अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA के पास कोई जवाब नहीं है.