DNA: राष्ट्रपति रईसी की मौत पर जश्न क्यों मना रहा है ईरान ?
सोनम May 20, 2024, 23:42 PM IST ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री समेत कुल 9 लोगों की हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई. राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री की मौत से ईरान को बड़ा सदमा लगा है. ईरान के अंदर ही कई ऐसे शहर हैं, जहां रईसी की मौत के बाद जश्न मनाया गया. रईसी की मौत का जश्न ईरान ही नहीं, बल्कि दूसरे देशों में रहने वाली प्रवासियों ने भी मनाया. ईरान में लोग अपने देश के राष्ट्रपति की मौत पर क्यों खुश हैं?