DNA: जामा मस्जिद राष्ट्रीय धरोहर क्यों नहीं?
Aug 29, 2024, 23:08 PM IST
अब हम एक ऐसी खबर की ओर रुख करेंगे। जो देश में हंगामा मचाने वाली है। क्या आपने कभी सोचा है कि दिल्ली की जामा मस्जिद को राष्ट्रीय धरोहर घोषित क्यों नहीं किया गया? देखा जाए तो जामा मस्जिद को वर्ष 1656 में शाहजहां ने बनवाया था. ये मस्जिद करीब 368 वर्ष पुरानी है। ऐसे में ASI को उसे अपने संरक्षण में लेना चाहिए था। लेकिन जामा मस्जिद को ऐतिहासिक धरोहर बनने से रोकने के लिए एक बड़ी साजिश की गई थी। इस साजिश में देश के कुछ टॉप मोस्ट लोग शामिल थे। कुछ खास लोगों ने ASI पर दबाव बनाया, कि वो जामा मस्जिद को संरक्षित इमारत ना बनाए। इसका नतीजा ये है कि आज जामा मस्जिद एक प्राइवेट प्रॉपर्टी के तौर पर इस्तेमाल की जाती है.