DNA: विवाद पर शहीद की पत्नी खामोश क्यों?
सोनम Jul 13, 2024, 02:42 AM IST Captain Anshuman Singh Parents Interview: राष्ट्रपति भवन में शहीद कैप्टन अंशुमान को मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया.. उनकी पत्नी स्मृति सिंह और मां मधु सिंह ने राष्ट्रपति के हाथों ये सम्मान लिया था. मगर अब अंशुमन के माता-पिता ने अंशुमन की पत्नी यानी अपनी बहू पर बड़ा इल्ज़ाम लगाया है. शहीद अंशुमान के माता-पिता ने कहा है कि उनकी बहू स्मृति सिंह ससुराल छोडकर मायके चली गई है। इतना ही नहीं, बेटे के कीर्ति चक्र के साथ उसकी सारी निशानियां भी समेट ले गई है।