DNA: NCERT में लव जिहाद का चैप्टर 17!
DNA: मध्यप्रदेश के खजुराहो से बड़ी रोचक खबर सामने आई है। इस खबर को कुछ लोग लव जिहाद से जोड़ रहे हैं तो कुछ इसे धार्मिक सद्भाव की भावना से देख रहे हैं। मध्यप्रदेश के बच्चों को NCERT की किताब में चिट्ठियों के बारे में बताया गया है। इस चैप्टर में पोस्टकार्ड का एक चित्र है। ये पोस्ट कार्ड, रीना नाम की एक लड़की, अहमद नाम के अपने दोस्त को भेजती है। बस यही विवाद है।