DNA: लालू लैंड में CM योगी की हुंकार...`400 पार`
सोनम May 17, 2024, 23:56 PM IST पांचवें फेज में 20 मई को बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर वोटिंग होनी है, जिसमें एक सारण लोकसभा सीट भी है। सारण के अमनौर धरहरा खुर्द में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित किया. सारण लोकसभा सीट से RJD से लालू यादव की बेटी डॉक्टर रोहिणी आचार्य चुनाव लड़ रही है. जबकि BJP ने चार बार के सांसद राजीव प्रताप रुडी को उम्मीदवार बनाया है.