DNA: नतीजे आने के बाद शगुन परिहार की क्यों हो रही चर्चा?
सोनम Oct 08, 2024, 23:38 PM IST हरियाणा के चुनाव में किसने कैसी जलेबी बनाई...आपने देख लिया...अब मैं आपको ले चलता हूं...उन चुनावी नतीजों पर...जिनके ऊपर नजर सीमा पार से भी रखी जा रही थी...यानी जम्मू कश्मीर के विधानसभा चुनाव...10 साल बाद विधानसभा चुनाव में आए नतीजे क्या कुछ कह कह गए...ये भी आपको बताऊंगा...लेकिन पहले जम्मू कश्मीर चुनाव में उतरे कुछ खास किरदारों की PERFORMANCE देख लीजिए।