DNA: मथुरा की मिट्टी पर क्यों हो रहा विवाद?
सोनम Jun 13, 2024, 00:16 AM IST Amazon पर वृंदावन ब्रज रज के 200 ग्राम के दो पैकेट कही 320 तो कही 355 रूपये में बेचा जा रहा है। कंपनी ने इसके लिए EMI का भी Option दिया है. ब्रज की मिट्टी को जिस तरह से ऑनलाइन बेचा जा रहा है. उससे साधु संत और ब्रजवासी नाराज है...ब्रजवासी कह रहे हैं कि ये पाप हो रहा है....इनकी एक ही मांग है कि ब्रज के कण कण में प्रभु श्री कृष्ण है...इसलिए इस मिट्टी को नहीं बेचा जाना चाहिए.