DNA: साइबेरिया की बर्फ के नीचे मिला खतरनाक वायरस
सोनम Mar 09, 2024, 02:34 AM IST दुनिया के सबसे ठंडे इलाके साइबेरिया की बर्फ के नीचे वैज्ञानिकों को एक खतरनाक वायरस मिला है. जिसे वैज्ञानिक Zombie Virus कह रहे है. अपनी शोध में वैज्ञानिकों को पता चला है कि Global Warming की वजह से पिघल रही बर्फ से Zombie Virus बाहर आकर पूरी दुनिया में कोरोना से ज्यादा तबाही ला सकता है. लाखों लोगों की जान ले सकता है. इसलिए आज हम साइबेरिया की बर्फ के नीचे दबे इस Deadly Virus का DNA टेस्ट करेंगे.