DNA: रात के अंधेरे में क्यों रिहा हुआ हत्यारा आनंद मोहन ?
Apr 28, 2023, 00:11 AM IST
ऑन ड्यूटी DM की हत्या के मामले में बिहार जेल में बंद पूर्व सांसद आनंद मोहन आज रिहा हो गए है. बाहुबली आनंद मोहन की रिहाई पर आज पटना में आतिशबाजी की गई है. तो वहीं कुछ जगहों पर उनके समर्थकों ने लड्डू बांटे हैं.