DNA: मॉनसून सत्र में मणिपुर में महाभारत क्यों ?
Jul 26, 2023, 00:11 AM IST
मॉनसून सत्र का चौथा दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ गया...लेकिन आज मुद्दा सिर्फ़ मणिपुर नहीं था...क्योंकि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष को जमकर खरी खोटी सुनाई, जिसके बाद सियासत मणिपुर से यूटर्न मारकर I.N.D.I.A बनाम भारत पर आ गई...और इसीलिए आज DNA में हम संसद में चल रही हंगामा पॉलिटिक्स को तो डिकोड करेंगे ही, विपक्षी गठबंधन के नामकरण पर पीएम मोदी के तंज़ का भी विश्लेषण करेंगे...