DNA: अंगदान के प्रति क्यों उदासीन हैं इंडियावाले?
सोनम May 06, 2024, 23:44 PM IST DNA: केंद्र सरकार ने अंगदान की कम दर को देखते हुए सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी करते हुए चिंता जताई है. National Organ and Tissue Transplant Organization यानि NOTTO ने सभी राज्यों को एक लेटर लिखा है. जिसमें चिंता जताई गई है कि देश में अभी 10 लाख की आबादी पर एक ही अंगदान करने वाला मिलता है. अंगदान में कमी की सबसे बड़ी वजह अस्पतालों में ब्रेन डेड केसों का समय पर रिपोर्ट ना होना है. देश में अभी सड़क हादसों में ही ब्रेन स्टेम डेथ से होने वाली मौतों की संख्या सालाना 1.50 लाख है। NOTTO ने अपनी चिट्ठी में साफ साफ लिखा है कि ICU यानि Intensive Care Unit में डॉक्टर ब्रेन डेड जैसे मामलों में तुरंत मरीज के परीजनों से Consult कर उन्हें अंगदान के लिए प्रेरित करे...ताकि दूसरे लोगों को नई जिंदगी दी जा सके.