DNA: बंगाल में मुसलमानों पर `ममता`..`रिजर्व` है ?
सोनम May 25, 2024, 01:50 AM IST पश्चिम बंगाल में आज साधु संतों ने ममता सरकार के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन किया। रामकृष्ण मिशन और भारत सेवाश्रम संघ को लेकर हाल ही में ममता ने एक विवादित टिप्पणी की थी। इससे संतों का गुस्सा भड़क गया है। पश्चिम बंगाल के साधु संतों को बीजेपी का एजेंट कहना, ममता बनर्जी के लिए मुश्किलें पैदा कर रहा है। ममता पर मुस्लिम तुष्टीकरण के आरोप लगते रहे हैं, ऐसे में साधु संतों पर की गई टिप्पणी ने इन आरोपों को और मजबूत बनाया है.